कारोई में नैत्र जांच शिविर सम्पन्न

( 2052 बार पढ़ी गयी)
Published on : 07 Jan, 22 05:01

कारोई में नैत्र जांच शिविर सम्पन्न

भीलवाड़ा -    महावीर इंटरनेशनल मीरा व लॉयन्स क्लब रूबी भीलवाड़ा की ओर से निःशुल्क नेत्र जांच एंव लैस प्रत्यारोपण शिविर का शुभारंभ सुबह प्रातः 9 बजे कारोई में महावीर इंटरनेशनल रीजन 3 क्षेत्रीय सचिव मंजू पोखरना, मीरा चेयर पर्सन चंद्रा रांका लायंस क्लब रूबी अध्यक्ष पुष्पा मेहता, जॉन चेयरमैन कन्हैयालाल बोरदिया के द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।
          मीरा सचिव निशा सोनी ने बताया कि लक्ष्मीलाल रांका की स्मृति में राजकीय आयुर्वेद औषधालय कारोई में नेत्र रोग विशेषज्ञ डां. प्रतिष्ठा द्वारा नेत्रों की जांच की गई। शिविर में 156 लोगों के नेत्रों की जांच की गई और 35 रोगियों को ऑपरेशन के लिए लायंस आई हॉस्पिटल भीलवाड़ा लाया गया, जहां मोतियाबिन्द के बिना टांके के ऑपरेशन किये जायेंगे।
          शिविर प्रभारी अर्पित, विक्रम रांका ने बताया कि शिविर में नेत्र जांच, मोतियाबिन्द की जांच व चयनित रोगियों के लैस प्रत्यारोपण के साथ ही लायन्स आई हॉस्पीटल भीलवाडा में रोगियो को आना-जाना, खाना-पीना, ठहरना, चश्मे एंव दवाईयां सभी हॉस्पीटल द्वारा निःशुल्क दी जायेगी।
          कार्यक्रम में जॉन सचिव अर्चना सोनी, मंजू खटवड़, विजया चौधरी, मंजू राठौड़, सुधा बुलिया, मंजू छीपा, विमला सोनी सहित कारोई सरपंच भगवती लाल टेलर, डॉक्टर देवधर कुमावत, जगदीश चंद्र काबरा, राधेश्याम माली, वार्ड पंच शंकर नाथ योगी, प्रभु लाल कुमावत, रतनलाल बुलीवाल मूल शंकर व्यास, विजय रांका, जगदीश चंद्र टेलर, रामधन सोमानी, चांदमल रांका, नारायण माली सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। सभी गांव वालों ने भीलवाड़ा से आए सभी क्लब सदस्यों का सम्मान कर धन्यवाद ज्ञापित किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.