पाक दक्षेस सम्मेलन की मेजबानी के लिए तैयार: कुरैशी

( 3730 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 Jan, 22 08:01

पाक दक्षेस सम्मेलन की मेजबानी के लिए तैयार: कुरैशी

इस्लामाबाद, पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने सोमवार को कहा कि उनका देश 19वें दक्षेस शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने के लिए तैयार है और भारतीय नेतृत्व यदि इस्लामाबाद आने को इच्छुक नहीं है, तो यह पड़ोसी देश (भारत) इसमें डिजिटल माध्यम से शामिल हो सकता है।

विदेश मंत्रालय की 2021 की उपलब्धियों को बयां करने के लिए बुलाए गये संवाददाता सम्मेलन में कुरैशी ने भारत पर शिखर बैठक के लिए इस्लामाबाद आने से इनकार कर अपनी हठधर्मिता के जरिए क्षेत्रीय सहयोग के लिए दक्षिण एशियाईं संगठन (दक्षेस) को निषिय करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, मैं 19वें दक्षेस शिखर सम्मेलन के लिए फिर से न्योता देता हूं। यदि भारत इस्लामाबाद आने को इच्छुक नहीं है तो वह डिजिटल माध्यम से इसमें शामिल हो सकता है ..लेकिन उसे अन्य देशों को इसमें शरीक होने से नहीं रोकना चाहिए। दक्षेस, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, भारत, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका का एक क्षेत्रीय संगठन है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.