सुहानी सर्दी आन्दोलन के तहत स्वेटर वितरण कार्यक्रम

( 2063 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Dec, 21 05:12

सुहानी सर्दी आन्दोलन के तहत स्वेटर वितरण कार्यक्रम

सुहानी सर्दी आन्दोलन और प्रधानमंत्री योजना बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं के संयुक्त तत्वाधान में इस वर्ष देश की 20 हजार जरूरतमंद बेटियों को निःशुल्क स्वेटर वितरण किया जा रहा हैं जो कि सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत हैं। सुहानी सर्दी आन्दोलन का शुभारम्भ पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा जी राजे द्वारा 24 नवम्बर 2021 को उदयपुर में किया गया था।
नमो विचार मंच द्वारा प्रधामनंत्री योजना ‘‘बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं’’ और सुहानी सर्दी आन्दोलन के तहत बुधवार को उदयपुर के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय वावफला पीपली-ब ऋषभदेव व राजकीय प्राथमिक विद्यालय थलआम्बाफला बूझड़ा उदयपुर में कक्षा पहली से पांचवी तक अध्ययनरत छात्राओं को स्वेटर वितरित किए गए। सुहानी सर्दी आन्दोलन नमो विचार मंच द्वारा किया जा रहा हैं और नमो विचार मंच के प्रदेशाध्यक्ष प्रवीण रतलिया हैं।
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.