शहीद स्मारक का लोकार्पण

( 3985 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Dec, 21 05:12

शहीद स्मारक का लोकार्पण

नगर परिषद् सभापति श्री जैनेन्द्र त्रिवेदी ने बताया कि राज्य सरकार के सफलतम 3 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम हेतु बांसवाड़ा पधारे श्रीमान् भंवर सिंहजी भाटी, माननीय राज्यमंत्री महोदय, (ऊर्जा) स्वतंत्र प्रभार, जल संसाधन, इन्दिरा गांधी नहर परियोजना एवं जल संसाधन (आयोजना) एवं प्रभारी मंत्री महोदय जिला बांसवाड़ा द्वारा दिनांक 21/12/2021 को प्रातः 9.00 बजे गौरी शंकर उपाध्याय पार्क में नगर परिषद् द्वारा राशि रूपया 20.00 लाख से निर्मित शहीद स्मारक पर दीप प्रज्ज्वलित एवं पुष्पांजलि अर्पित कर लोकार्पण किया गया।

इस अवसर पर जिला प्रमुख महोदय रेशम मालवीया, जिला कलक्टर महोदय अंकित कुमार, पुलिस अधीक्षक महोदय, राजेश मीणा, अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी चांदमल जैन, उप जिला प्रमुख विकास बामनिया, नगर परिषद् पार्षदगण श्री राकेश सेठिया, श्री मुकेश जोशी, श्रीमती देवबाला राठौड़, श्री सुरेश कलाल, श्री प्रहलाद सिंह राव, श्री सज्जन सिंह राठौड़, श्री भरत यादव, श्री गोविन्दा सोनी, श्री गोकुल जैन, श्री पूनम चन्द, श्री धर्मेन्द्र तेली, श्री नटवरलाल तेली, श्रीमती तरन्नुम, श्रीमती कमरूनीसा एवं जनप्रतिनिधि श्री रमेश पण्ड्या, पूर्व विधायक, श्री विकेश मेहता, श्री अतीत गरासिया भी उपस्थित थे। सभापति ने बताया कि आमजन का प्रवेश हेतु शहीद स्मारक रविवार दिनांक 26/12/2021 से खोला जावेगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.