मनोरोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ जितेन्द्र जीनगर को उत्तर भारत के सर्वोच्च अवार्ड, डॉ ए के काला अवार्ड से नावजा गया

( 13478 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Dec, 21 11:12

मनोरोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ जितेन्द्र जीनगर  को उत्तर भारत के सर्वोच्च अवार्ड, डॉ ए के काला अवार्ड से नावजा गया

गीतांजली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, उदयपुर  के मनोरोग विभाग से प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष डॉ जितेन्द्र जीनगर  को उत्तर भारत के सर्वोच्च अवार्ड, डॉ ए के काला अवार्ड से नावजा गया, ये अवार्ड चंडीगढ़ में आयोजित 46 राष्ट्रीय अधिवेशन में 10 दिसंबर की दिया गया।

डॉ जीनगर को ये अवार्ड उनके द्वारा किये गए स्किज़ोफ़्रेनिया में शोध पर दिया गया। शोध में पाया कि स्किज़ोफ़्रेनिया के मरीजो में बी डी एन एफ की कमी होती है और इन्टरलीयुकिन 6 की बढ़ोतरी होती है और ये ईमबैलेंस इलेक्ट्रो-कनवलसिव थेरेपी के बाद ठीक हो जाता है ये एक शुरुआती शोध है, हो सकता है कि इस विषय पर ओर शोध से स्किज़ोफ़्रेनिया बीमारी की जांच ओर इसके ईलाज में सफलता के रास्ते खुले।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.