प्रमुख शासन सचिव एवं रजिस्ट्रार ने किया सहकारी समिति का दौरा

( 5376 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Dec, 21 05:12

8 किसानों को 2.75 लाख रुपये के अल्पकालीन फसली ऋण के चैक बांटे

प्रमुख शासन सचिव एवं रजिस्ट्रार ने किया सहकारी समिति का दौरा

उदयपुर । सहकारिता  विभाग के प्रमुख शासन सचिव दिनेश कुमार एवं सहकारी समितियां रजिस्ट्रार मुक्तानंद अग्रवाल ने मावली स्थित आसना ग्राम सेवा सहकारी समिति लि. का विजिट कर 8 किसानों को राशि 2.75 लाख रुपये के अल्पकालीन फसली ऋण के चैक वितरित किये। उच्च अधिकारियों ने समिति के कार्यकलापों, डीएमआर द्वारा ऋण वितरण, खाद-बीज वितरण प्रणाली, गौण कृषि मण्डी, भण्डारण, मिनी बैक की शाखा में वहां के कार्य निष्पादन के बारे में समिति व्यवस्थापक श्रीमती लक्ष्मी राव से जानकारी ली। आसना सहकारी समिति में सम्पूर्ण कार्य निष्पादन महिला कार्मिकों द्वारा किये जाने पर रजिस्ट्रार ने सराहना की और इसे महिला सशक्तिकरण का अनूठा उदाहरण बताया। साथ ही सहकारी समिति के अध्यक्ष मांगीलाल डांगी एवं संचालक मण्डल के सदस्यों तथा क्षेत्र के किसानों से सहकारिता के विभिन्न आयामों पर विस्तृत चर्चा की।
रजिस्ट्रार ने मावली में सिन्धु ग्राम सेवा सहकारी समिति में संचालित कस्टम हायरिंग सेन्टर का अवलोकन किया तथा सहकारिता विभाग की योजनाओं से आम किसानों को हो रहे फायदे और इसे बेहतर बनाने के संबंध में किसानों एवं विभागीय अधिकारियों से परिचर्चा की। उन्होंने कहा कि सहकारी समितियों के माध्यम से किसानों का आर्थिक उन्नयन तभी संभव होगा जबकि प्रत्येक सहकारी समिति बहुआयामी क्रियाकलापों का निष्पादन करते हुये सरकार की प्रत्येक योजना को किसानों तक पहुंचाएगी।
उदयपुर शहर में शास्त्री सर्कल पर स्थित सहकारी उपभोक्ता थोक भण्डार के सुपर मार्केट का भी  विजिट किया। इस दौरान संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट, अतिरिक्त रजिस्ट्रार सहकारी समितिया डॉ. अश्विनी वशिष्ठ, क्षेत्रीय अंकेक्षण अधिकारी प्रेमप्रकाश माण्डोत, महाप्रबन्धक उदयपुर भण्डार आशुतोष भट्ट, प्रबन्ध निदेशक सीसीबी आलोक चौधरी, उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां जयदेव देवल, प्रबन्ध निदेशक सीसीबी बांसवाड़ा अनिमेष पुरोहित, प्रबन्ध निदेशक सीसीबी चित्तौड़गढ़ नानालाल चावला, प्रबन्ध निदेशक सीसीबी डूंगरपुर राजकुमार खाण्डिया, डॉ. प्रमोद कुमार, परेश पण्ड्या, सुधीर भट्ट, औकारलाल बुनकर, सौरभ शर्मा, सुनील व्यास, के.एल.शर्मा आदि विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.