प्रशासन शहरो के संग अभियान अन्तर्गत पट्टा वितरण

( 3612 बार पढ़ी गयी)
Published on : 07 Dec, 21 08:12

प्रशासन शहरो के संग अभियान अन्तर्गत पट्टा वितरण

प्रशासन शहरो के संग अभियान-2021 अन्तर्गत आज दिनांक 06/12/2021 को श्रीमान् भंवर सिंहजी भाटी, माननीय राज्यमंत्री महोदय, (ऊर्जा) स्वतंत्र प्रभार, जल संसाधन, इन्दिरा गांधी नहर परियोजना एवं जल संसाधन (आयोजना) एवं  प्रभारी मंत्री महोदय जिला बांसवाड़ा द्वारा अम्बेडकर भवन में आयोजित शिविर का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर श्रीमान अंकित कुमार जिला कलक्टर महोदय, पुलिस अधीक्षक महोदय, राजेश मीणा, श्रीमान् जैनेन्द्र त्रिवेदी नगर परिषद् सभापति, श्रीमान् विकास बामनिया, उप जिला प्रमुख, श्रीमान् नरेश बुनकर, अतिरिक्त जिला कलक्टर, श्रीमती सुल्ताना मेवाफरोश, उप सभापति, नगर परिषद् पार्षदगण श्री सुरेश कलाल, श्री प्रहलाद सिंह राव, श्री सज्जन सिंह राठौड़, श्री मुकेश जोशी, श्री भरत यादव, श्रीमती देवबाला राठौड़, श्री गोविन्दा सोनी, श्री गोकुल जैन, श्री सेवालाल कलाल, श्रीमती गीता, श्री जाहीद एहमद सिंधी, श्री मेहबूब खान, श्रीमती दिलशाद बी, श्रीमती चन्दा डामोर, श्री पूनम चन्द, श्री धर्मेन्द्र तेली, श्री राकेश सेठिया, श्री नटवरलाल तेली, श्रीमती कमरून नीसा, श्रीमती तरन्नुम एवं जनप्रतिनिधि  श्री शैलेन्द्र बोहरा, नाजीर मंसूरी भी उपस्थित थे।  
प्रथम बार बांसवाड़ा आगमन पर प्रभारी मंत्री महोदय द्वारा शिविर में नगर परिषद् से सम्बन्धित प्रत्येक शाखा अनुसार कर्मचारीगणों से अभियान के सम्बन्ध में किये जाने वाले कार्यो के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी।  अभियान में नगर परिषद् के अतिरिक्त अजमेर विद्युत वितरण निगम, चिकित्सा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के कर्मचारीगण भी उपस्थित थे।
   सभापति महोदय द्वारा अभी तक अभियान में किये गये कार्यो के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी है एवं अवगत करवाया गया कि वर्तमान में राज्य सरकार के निर्देशानुसार सर्वे करवायी गयी है शिविर समाप्ति के पश्चात पुनः परिषद् द्वारा घर-घर सर्वे कर जिन लोगो के पट्टे के लिए आवेदन नहीं किये उन्हें प्रेरित कर राज्य सरकार की योजना में लाभान्वित किये जाने हेतु प्रयास किये जावेगे।  
उप जिला प्रमुख विकास बामनिया ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रशासन शहरो के संग एवं गांवो संग अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें अधिक से लोगे इस अभियान में अपने आवेदन प्रस्तुत कर अभियान का लाभ उठावें।
जिला कलक्टर महोदय ने बताया कि 2 अक्टूबर से प्रशासन शहरो के संग अभियान एवं प्रशासन गांवो के संग अभियान का आगाज हुआ। इस अभियान में एक ही छत नीचे सभी विभागो द्वारा कार्य सम्पादित किये जा रहे, जिससे नागरिको की समस्या का सामधान होगा एवं आवेदको को आवेदन में कठिनाईया नहीं हो रही है। परिषद् द्वारा घर-घर सर्वे की जाकर पट्टे के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गयी जिन लोगो ने पट्टे नहीं लिये है उन्हें प्रेरित कर आवेदन करवाये जा रहे है। समाज कल्याण विभाग ने अच्छा काम किया है राज्य सरकार की विभिन्न योजना लाभ आवेदको को दिया गया। चिकित्सा विभाग द्वारा कोविड अन्तर्गत वेक्सिनेशन का कार्य किया जा रहा है। अभी तक 100 प्रतिशित लोगो को प्रथम डोज लग चुके है।
प्रभारी मंत्री महोदय ने कहां कि नागरिको को एक कार्य हेतु कई विभागो के चक्कर लगाने पडते है इसको ध्यान में माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा 2 अक्टूबर से प्रशासन शहरो संग एवं प्रशासन गांवो के संग अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में कुल 22 विभाग भाग ले रहे है। एक ही छत की नीचे आवेदकों के सभी कार्य सम्पादित हो रहे है। मुख्यमंत्री महोदय की मंशा अनुसार अधिक से अधिक लोगो को पट्टे वितरित किये जाकर लाभान्वित किया जा रहा है। वर्ष 2012-13 में प्रशासन शहरो संग अभियान माननीय मंत्री महोदय श्रीमान् अशोकजी गहलोत द्वारा चलाया गया था। जिसमें अधिक से अधिक लोगो को पट्टे वितरीत किये गये थे। मुख्यमंत्री महोदय द्वारा आज से 7-8 साल पहले बुर्जग महिलाओ, पुरूष एवं विधवाओं के लिए पेंशन व्यवस्था लागू की गयी थी। जिसमें अधिक से अधिक लोगो लाभान्वित हुए है। पहले 500 रूपया पेंशन के दिये जा रहे थे। दूबारा मुख्यमंत्री बनने पर 500 रूपये के स्थान पर मंहगाई बढ़ाने से 750 रूपया पेंशन की गयी एवं जिन्हें 750 रूपये मिल रहे थे उनकी 1000 रूपया पेंशन की गयी। पार्षदगण अपने वार्ड के अधिक से अधिक लोगो को पेंशन स्कीम की जानकारी देवें। पालनहार योजनार्न्तत 1000 रूपये देने का प्रावधान है। ऐसे परिवार को इस योजना से ज्यादा-ज्यादा जोडा जावे। प्रभारी मंत्री महोदय ने सभी विभागो को अधिक से अधिक लोगो को लभान्वित किये जाने हेतु निर्देश दिये गये। चिकित्सा विभाग वार्ड अनुसार सर्वे कर वैक्सिनेशन के दोनो डोज का  कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करावें। सभी विभाग अच्छे से कार्य सम्पादित कर रहे है। सरकार की सभी योजना की जानकारी अधिक से अधिक लोगो को देवे एवं आवेदन हेतु प्रेरित करें।
इस अवसर पर किशोर पाठ्क-क्षेत्रपाल रोड़, योगेश चन्द्र झा, नागरवाड़ा, कान्ता व भाविक पंचाल-लुहारवाड़ा, यशवन्त कुमार-नागरवाड़ा, भरत शाह-पेलेस रोड़, नवनीत पाठक-क्षेत्रपाल रोड़, रमेश चन्द्र झा-नागरवाड़ा, प्रवीण कुमार दोसी-नेमा धर्मशाला के पास, हिरालाल माली-गांधी मूर्ति, जिगिश नागर-नागरवाड़ा, राजेन्द्र कुमार शाह-पेलेस रोड़, जयेश शर्मा-त्रिपोलिया रोड़, विजय जोशी-नागरवाड़ा, कृष्णलाल पंचाल-त्रिपोलिया रोड़ को माननीय प्रभारी मंत्री महोदय, जिला कलक्टर महोदय, पुलिस अधीक्षक महोदय, सभापति महोदय,  उप जिला प्रमुख महोदय द्वारा पट्टे वितरीत किये गये साथ ही पीनाज/इरशाद, लता/हिरालाल पंचाल, विद्या/अमृतलाल, चेतना/विजय को विधवा पेंशन दी गयी। विद्या पुत्री प्रेमचन्द, सुरज भोई/नानुराम भोई को पालनहार योजना से लाभान्वित किया गया।
दिनांक 7/12/2021 को वार्ड सं. 40 से 44 का शिविर भोजापालिया गेट के अंदर किया जावेगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.