कोविड-१९ एवं भारतीय अर्थव्यवस्था

( 2757 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 Nov, 21 10:11

कोविड-१९ एवं भारतीय अर्थव्यवस्था

पेसिफिक सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय द्वारा दिनांक ३०.११.२०२१ को कोविड-१९ एवं भारतीय अर्थव्यवस्था पर एक दिवसीय वेबीनार का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता की भूमिका डॉ. पी. के. पंजाबी रिटार्यड प्रोफेसर एवं डीन पी.जी., अर्थशास्त्र विभाग, जे.आर. एन. राजस्थान विद्ययापीठ ने अदा की । अपने व्यवक्तव्य में प्रोफेसर पंजाबी में कोविड-१९ के भारतीय अर्थव्यवस्था पर पडे समारात्मक प्रभावों जैसे स्वास्थ, पर्यटन, ऑनलाइन टीचिंग, विदेशी व्यापार जैसे कई पक्षों को उजागर किया। अपने व्यवक्तव्य में उन्होने बताया की कोविड-१९ में राजनैतिक अपव्यय को रोकने में भी रख महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है क्योकि वर्तमान में राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय राजनैतिक परिचर्चाओं में ऑनलाइन अध्ययन के कारण कई खर्चे अब लगभग समाप्त हो गए है। कार्यक्रम का संचालन डॉ. लीना शर्मा ने किया । धन्यवाद ज्ञापन की रस्म डॉ. सौरभ त्यागी और डॉ. लीना शर्मा ने की।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.