मल्टी स्पेशियलिटी चिकित्सा शिविर में १९२ मरीज लाभान्वित*

( 3484 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Nov, 21 14:11

मल्टी स्पेशियलिटी चिकित्सा शिविर में १९२ मरीज लाभान्वित*

उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर एवं के.डी हॉस्पीटल अहमदाबाद के संयुक्त तत्वावधान में रानी रोड स्थित रोटरी बजाज भवन में आज आयोजित विशाल निःशुल्क जांच एवं परामर्श शिविर में १९२ मरीज लाभान्वित हुए।

शिविर संयोजक डॉ. एन.क.ेधींग एवं क्लब अध्यक्ष बी.एल.जैन ने बताया कि इस शिविर में केडी हॉस्पीटल के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अभिषेक राजपोपट, कार्डिक सर्जन डॉ. भाविन देसाई, ओर्थोपेडिक एवं वरिष्ठ जोड प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डॉ. अतीत शर्मा,मधुमेह, थाइरॉइड रोग के विशेषज्ञ डॉ. नीरज भारती, मस्तिष्क एवं ज्ञान तंतु, ब्रेन हेमरेज, ब्रेन ट्युमर रोग, लकवा रोग विशेषज्ञ डॉ. संदिप मोढ,कमर का दर्द, रीढ की हड्डी के रोगो के विशेषज्ञ डॉ.ऋत्विज भट्ट, किडनी, पथरी, प्रोस्टेट, एवं मूत्राशय रोगो के विशेषज्ञ डॉ. दर्शिल शाह, पेट, लिवर,आँत एवं पाचनमार्ग के रोगों के विशेषज्ञ डॉ. सुशील नारंग ने १९२ मरीजों की जांच कर परामर्श दिया। शिविर में ब्लड प्रेशर, मधुमेह एवं ईसीजी की जांच निशुल्क की गई।

रोटरी क्लब द्वारा समय-समय पर जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन कर बडे शहरों में जा कर अपना ईलाज करवानें में असमर्थ शहरवासी एवं ग्रामीणवासियों को लाभान्वित किया जाता है।*शिविर में सचिव पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी,सचिव हेमन्त मेहता,ओ.पी.सहलोत, सुरेश सिसोदिया,संजय शर्मा आदि ने सहयोग किया।*


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.