'ओमीक्रॉन‘ के ड़र से अमेरिका ने भी लगाया यात्रा प्रतिबंध

( 3002 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Nov, 21 10:11

'ओमीक्रॉन‘ के ड़र से अमेरिका ने भी लगाया यात्रा प्रतिबंध

कोविड़–१९ महामारी फैलने के तकरीबन दो साल बाद दुनिया बीते दिनों सामने आए वायरस के नए स्वरूपों से संभवतः अधिक खतरनाक एक और नए स्वरूप से जूझती नजर आ रही है। दक्षिणी अफ्रीका में कोरोना वायरस का नया स्वरूप सामने आने के बाद अमेरिका‚ कनाड़ा‚ रूस और कई अन्य देशों के साथ यूरोपीय संघ ने उस क्षेत्र से आने वालों पर प्रतिबंध लगा दिया है । व्हाइट हाउस ने कहा कि अमेरिका सोमवार से दक्षिण अफ्रीका और क्षेत्र में सात अन्य देशों से आने वाले लोगों पर प्रतिबंध लगाएगा। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइड़न ने कहा कि इसका मतलब है कि देश लौट रहे अमेरिकी नागरिकों और स्थायी निवासियों के अलावा इन देशों से न कोई आएगा और न ही कोई वहां जाएगा। बाइड़न ने कहा कि नया स्वरूप ‘गंभीर चिंता' का विषय है और यह स्पष्ट होना चाहिए कि जब तक दुनियाभर में टीकाकरण नहीं हो जाता‚ तब तक महामारी खत्म नहीं होगी। नए स्वरूप ने दुनियाभर के शेयर बाजारों को तुरंत प्रभावित किया। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.