वोडा-आइडिया और एयरटेल ने नंबर पोर्टेबिलिटी में लगाया अड़ंगा

( 1703 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Nov, 21 09:11

वोडा-आइडिया और एयरटेल ने नंबर पोर्टेबिलिटी में लगाया अड़ंगा

नईं दिल्ली,  टेलीकॉम दिग्गज वोडा- आइडिया और एयरटेल के हालिया पेश टैरिफ प्लान्स को लेकर विवाद पैदा हो गया है। दोनों ही वंपनियों ने वुछ ऐसे टैरिफ प्लान पेश किए हैं जो महंगे होने के साथ साथ नंबर पोर्टेबिलिटी की सुविधा में भी रोड़ा अटका रहे हैं। नंबर पोर्टेबिलिटी के इच्छुक ग्राहकों को अपने मोबाइल नंबर से एक एसएमएस भेज कर नंबर पोर्टेबिलिटी रिक्वेस्ट जनरेट करनी पड़ती है। बिना पोर्टेबिलिटी रिक्वेस्ट जनरेट किए नंबर पोर्ट नही हो सकता। वोडा- आइडिया और एयरटेल के वुछ नए टैरिफ प्लान्स में आउटगोइंग एसएमएस की सुविधा ही नही है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.