भुपाल नॉबेल्स के छात्र कार्तिक ने बढ़ाई बीएन विश्वविद्यालय की गरिमा

( 2722 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Nov, 21 08:11

भुपाल नॉबेल्स के छात्र कार्तिक ने बढ़ाई बीएन विश्वविद्यालय की गरिमा

भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय के प्रेसिडेंट प्रोफेसर नरेश बहादुर सिंह ने बताया कि कार्तिक खण्डेलवाल एक उभरता हुआ युवा पर्वतारोही है, जो कि उदयपुर के भुपाल नॉबेल्स विश्वविद्यालय का छात्र हैं। कार्तिक 6 राज एयर स्क्वाड्रन एनसीसी का कैडेट है। कार्तिक ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग, उत्तरकाशी, उत्तराखंड  के द्वारा 20000 से 25000 फ़ीट के प्रशिक्षण के लिए आयोजित माउंटेनियरिंग कॉर्स को सफलतापूर्वक  पूर्ण किया। यह 28 दिन का शीतकालिन (विंटर) कॉर्स था जिसमें प्रशिक्षण (ट्रेनिंग) भारतिय सेना के प्रशिक्षक पवतारोही द्वारा दिया गया। कार्तिक द्वारा बताया गया कि यह कॉर्स -5°C तापमान और स्नोफॉल की वजह से बहुत कठिन रहा। यह एक मुश्किल कॉर्स था जिसमें कई लोगों ने इसे बीच में छोड़ दिया। कॉर्स के सफलतापूर्वक करने पर लेफ्टीनेंट कर्नल योगेश धूमल और और पद्‌द्मश्री चन्द्रप्रभा ऐटवाल ने बेज़ ( पदक) प्रदान कर कार्तिक को सम्मानित किया। विश्वविद्यालय के जन सम्पर्क अधिकारी डॉ कमल सिंह राठौड़ ने बताया कि पूर्व में भी कार्तिक एवरेस्ट दल के लिए भी चुना जा चुका था पर कोरोना के कारण वह दौरा स्थगित हो गया था और उत्तराखंड में माउंट युनुम एक्सपीडिशन पर भी जा चुका है और वंहा अपने एक साथी की जान भी बचा चुका है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.