पेसिफिक विद्यार्थियों ने इण्डस्ट्री विजिट में सीखी प्रबन्धन प्रणाली

( 3038 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Nov, 21 08:11

पेसिफिक विद्यार्थियों ने इण्डस्ट्री विजिट में सीखी प्रबन्धन प्रणाली

पेसिफिक विश्वविद्यालय के प्रबन्ध संकाय के छात्र-छात्राओं ने पीआईएल इटालिका लाईफ स्टाईल लिमिटेड, उदयपुर का दौरा किया एवं वहाँ की प्रबन्धन प्रणालियों के बारे में जानकारी प्राप्त की। डीन, प्रो. महिमा बिड़ला ने बताया कि पेसिफिक एम.बी.ए. में अध्ययनरत विद्यार्थियों के पाठ्यक्रम में इण्डस्ट्री विजिट जैसी गतिविधियों को प्रमुख स्थान दिया जाता है। ताकि विद्यार्थी उद्योग में अपनाई जाने वाली प्रबन्धन प्रणालियोें को प्रत्यक्ष रूप से अनुभव कर सकें। इसी क्रम में इस दौरे का आयोजन किया गया। 
    विजिट संयोजक डा. मनुज जोशी व डा. आशीष अद्योलिया ने जानकारी दी कि पीकाॅक इण्डस्ट्री लिमिटेड के वाइस प्रेसीडेन्ट राजेन्द्र हेड़ा ने छात्रों को कम्पनी कि प्रबन्धन एवं विपणन प्रणालियों के बारे में जानकारी दी विशेष कर राॅ मटेरियल प्लानिंग एवं मैनेजमेन्ट, प्रोसेस प्लानिंग मैनेजमेन्ट, एप्लीकेशन आॅफ स्टेटिस्टकलस क्वालिटी कंट्रोल इन प्रोडेक्शन प्रोसेस, विभिन्न गुणवत्ता मानकों आदि विश्वस्तरीय आधुनिकतम प्रणालियों के बारे में गहन जानकारी दी। दौरे में 50 छात्र-छात्राऐं शामिल थे। 
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.