वोडा-आईंडिया ने 5जी परीक्षण में चार गीगाबिट प्रति सेकंड की इंटरनेट गति हासिल की

( 1566 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Nov, 21 08:11

वोडा-आईंडिया ने 5जी परीक्षण में चार गीगाबिट प्रति सेकंड की इंटरनेट गति हासिल की

पुणे,  दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आईंडिया लिमिटेड (वीआईंएल) ने अपने 5जी इंटरनेट परीक्षणों के दौरान लगभग चार गीगाबिट प्रति सेकंड (जीबीपीएस) की इंटरनेट गति हासिल की है। कंपनी ने शुावार को यह जानकारी देते हुए कहा कि यह गति 26 गीगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम बैंड में हासिल की गईं है जिसे भविष्य की नीलामी में बिी के लिए रखे जाने का प्रस्ताव है। वीआईंएल के मुख्य प्रौदृाोगिकी अधिकारी जगबीर सिंह ने कहा, ैहम परीक्षण के दौरान मिलीमीटर बैंड में 4.2 जीबीपीएस की गति हासिल करने में सफल रहे हैं।ै उन्होंने कहा कि सरकार ने 5जी के परीक्षण को छह महीने तक के लिए बढ़ा दिया है और यह अगले वर्ष मईं या तब तक चलेगा या जब तक स्पेक्ट्रम नीलामी का नतीजा नहीं आता। मुख्य नियामकीय और कॉर्पाेरेट अधिकारी पी बालाजी ने कहा कि परीक्षण मईं तक बढ़ा दिया गया है लेकिन सरकार ने अभी तक स्पेक्ट्रम नीलामी के लिए कोईं समयसीमा नहीं बताईं है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.