नकली उत्पादों के खिलाफ अभियान तेज

( 2102 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Nov, 21 07:11

नकली उत्पादों के खिलाफ अभियान तेज

नई दिल्ली । केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (सीसीपीए) ने घरेलू इस्तेमाल वाले जाली या नकली उत्पादों की बिक्री के खिलाफ अपने अभियान को तेज कर दिया है। उपभोक्ता संरक्षण नियामक ने बुधवार को कहा कि जाली ‘आईएस निशान' वाले प्रेशर कुकर‚ दोपहिया हेलमेट तथा रसोई गैस सिलेंडर बेचने वालों के खिलाफ जनिहत में यह अभियान चलाया जा रहा है । सीसीपीए पहले ही अमेजन‚ फ्लिपकार्ट और पेटीएम माल सहित पांच ई–कामर्स कंपनियों को इस बारे में नोटिस जारी कर चुका है। सीसीपीए की मुख्य आयुक्त निधि खरे ने कहा‚ ‘इन ई–कामर्स मंचों पर कई विक्रेता ऐसे प्रेशर कुकर बेच रहे हैं जो भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) के मानदंडों को पूरा नहीं करते हैं।' सीसीपीए ने पांच ई–कामर्स कंपनियों और कई विक्रेताओं को भारतीय मानक ब्यूरो के मानकों पर खरा नहीं उतरने वाले प्रेशर कुकर की बिक्री के लिए नोटिस भेजा है । खरे ने कहा‚ ‘हमने न केवल आफलाइन बाजार में बल्कि ई–कामर्स मंचों पर भी नकली उत्पाद बेचने वालों के खिलाफ निगरानी और प्रवर्तन तेज किया है। इस देशव्यापी अभियान के तहत हमने तीन उत्पादों प्रेशर कुकर‚ दोपहिया हेलमेट और रसोई गैस सिलेंडर की पहचान की है।' उन्होंने कहा कि बाजारों में इस तरह के नकली उत्पादों की बिक्री पर लगाम के लिए सीसीपीए ने सभी जिला कलेक्टरों को उन कंपनियों की जांच करने को कहा है जिनके खिलाफ उपभोक्ता अधिकारों के उल्लंघन की शिकायतें मिली हैं। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.