स्पिनरों की अहम भूमिकाः विलियमसन

( 1979 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Nov, 21 06:11

स्पिनरों की अहम भूमिकाः विलियमसन

केन विलियमसन इस बात से अच्छी तरह वाकिफ हैं कि भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में स्पिनरों की भूमिका अहम होगी और उन्हें उम्मीद है कि उनके बायें हाथ के स्पिनर अयाज पटेल और ऑफ स्पिनर विलियम सोमरविले परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाकर अंतर पैदा करेंगे । न्यूजीलैंड़ को २०१६ में कानपुर में करारी शिकस्त का सामना करना पड़़ा था। तब रविचंद्रन अश्विन ने अहम भूमिका निभायी थी और विलियमसन जानते हैं कि भारतीय मैदानों पर उन्हें किस तरह की पिचों से रू ब रू होना पड़़ेगा । विलियमसन ने पहले टेस्ट की पूर्व संध्या पर कहा‚ ‘पूरी श्रृंखला में स्पिन की भूमिका निर्णायक होगी। कई टीम को इस तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़़ा है और हमारी उम्मीदें इससे इतर नहीं हैं। स्पिन की भूमिका महत्वपूर्ण होगी।' उन्होंने कहा‚ ‘अयाज और सोमरविले जैसे स्पिनर हमारे गेंदबाजी आक्रमण में अहम भूमिका निभाएंगे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.