फॉर्म को लेकर चिंतित नहीं‚ योगदान का मतलब १०० रन बनाना नहींः रहाणे

( 2974 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Nov, 21 06:11

फॉर्म को लेकर चिंतित नहीं‚ योगदान का मतलब १०० रन बनाना नहींः रहाणे

कानपुर । अजिंक्य रहाणे को अपनी खराब फॉर्म से संबंधित सवाल पूछना अच्छा नहीं लगा जिस पर उन्होंने कहा कि उनकी फॉर्म के बारे में चिंताएं आधारहीन हैं और योगदान का मतलब प्रत्येक मैच में टेस्ट शतक जमाना नहीं है॥। रहाणे ने इस साल में ११ टेस्ट मैचों में १९ के औसत से रन बनाये हैं। उन पर यह दबाव दिखायी दिया और उन्होंने कहा कि एक विशेषज्ञ शीर्ष क्रम के बल्लेबाज द्वारा बनाये गये ‘३०‚ ४० या ५० रन' भी स्वीकार्य योगदान होगा‚ बशर्ते टीम जीत जाए। न्यूजीलैंड़ के खिलाफ पहले टेस्ट से पहले रहाणे ने कहा‚ ‘अपनी फॉर्म के बारे में चिंतित नहीं हूं। मेरा काम अपनी टीम के जितना संभव हो सके‚ उतना योगदान करना है। योगदान का मतलब यह नहीं है कि आपको प्रत्येक मैच में १०० रन बनाने की जरूरत है। प्रति पारी ३०‚ ४०‚ ५० रन का स्कोर भी महत्वपूर्ण योगदान हैं।'॥ रहाणे स्वीकार नहीं करेंगे लेकिन वह जानते हैं कि जहां तक दक्षिण अफ्रीका दौरे की श्रृंखला के लिए चयन का संबंध है तो कानपुर और मुंबई (दूसरा टेस्ट) में खराब स्कोर से वह मुश्किल स्थिति में पहुंच सकते हैं।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.