४०० मामले में भारत को छूट पर कोई निर्णय नहींः अमेरिका

( 1984 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Nov, 21 06:11

४०० मामले में भारत को छूट पर कोई निर्णय नहींः अमेरिका

वाशिंगटन | अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइड़न के प्रशासन ने मंगलवार को कहा कि अमेरिका ने रूस से एस–४०० मिसाइल रक्षा प्रणाली की खरीद पर भारत को ‘काउंटरिंग अमेरिकाज एड़वर्सरीज थ्रू सैंक्शंस एक्ट' (कात्सा) से किसी भी संभावित छूट पर अब तक ठोस निर्णय नहीं लिया है । अमेरिकी कांग्रेस ने कात्सा को २०१७ में लागू किया और इसे रूस की रक्षा और खुफिया कंपनियों के साथ खरीद–फरोख्त करने वाले देशों के खिलाफ दंड़ात्मक कार्रवाई के लिए बनाया गया है। बाइड़न प्रशासन ने कहा कि इस कानून में देश–विशिष्ट छूट का प्रावधान नहीं है और इस विषय से संबंधित द्विपक्षीय बातचीत जारी रहेगी। अमेरिका के विदेश विभाग की यह टिप्पणी भारत को रूस से एस–४०० मिसाइल रक्षा प्रणाली मिलना शुरू होने के एक सप्ताह बाद और रिपब्लिकन एवं ड़ेमोक्रेटिक पार्टी के शीर्ष सांसदों द्वारा भारत पर कात्सा के तहत प्रतिबंध नहीं लगाने के अनुरोध के बीच आई है। विदेश विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि अमेरिका भारत के साथ अपनी ‘रणनीतिक साझेदारी' को महत्व देता है। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.