रियायतें सरकारी खजाना खाली करेंगीः सिद्धू

( 2340 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Nov, 21 05:11

रियायतें सरकारी खजाना खाली करेंगीः सिद्धू

चंडीगढ । पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने बुधवार को कहा कि रियायतों से सरकारी खजाना खाली होगा और आजीविकाएं समाप्त होंगी‚ गरीबों का कोई भला नहीं होगा। सिद्धूू ने ट्वीट की श्रंृखला में कहा कि जैसे केंद्र की कांग्रेस नीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार ने देश के समाज और अर्थव्यवस्था को बदलने के लिए नीतियां बनाई थीं‚ आज पंजाब की अर्थव्यवस्था के भी नीति आधारित ढांचागत बदलाव की जरूरत है। उन्होंने कहा कि लोग लोकलुभावन ‘योजनाओं' के झांसे में नहीं आने वाले बशर्ते वह नीतियों‚ स्पष्ट बजटीय आवंटन और अमल में लाने के खाके के साथ हों। सिद्धू ने कहा कि केबल माफिया खत्म करने‚ स्थानीय ऑपरेटरों को मजबूत करने और फास्टवे का एकाधिकार समाप्त करने और सरकार को कर देने के लिए मजबूर करने ताकि लोगों को सस्ता कनेक्शन दिया जा सके‚ के उद्’ेश्य से २०१७ में उन्होंने मंत्रिमंडल में पंजाब मनोरंजन कर विधेयक के रूप में पंजाब मॉडल की झलकी प्रस्तुत की थी। उन्होंने कहा कि नीति आधारित पंजाब मॉडल लाना होगा। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.