लेबर कोड़ की वापसी के लिए मजदूरों का साथ देंगे किसान

( 2965 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Nov, 21 05:11

लेबर कोड़ की वापसी के लिए मजदूरों का साथ देंगे किसान

किसान आंदोलन जल्द खत्म होने वाला नहीं है। अब किसान लेबर कोड़ की वापसी के लिए मजदूरों का साथ देने की बात कर रहे हैं। इस मुद् पर आगे बढ़ने को लेकर प्रमुख किसान और श्रमिक नेताओं की बृहस्पतिवार को बैठक बुलाई गई है॥। दिन में साढ़ेø तीन बजे होने वाली यह बैठक ऑनलाइन होगी। किसान नेता सिंधु बॉर्ड़र से और श्रमिक नेता अपने–अपने दफ्तरों से इस बैठक में भाग लेंगे। बैठक के लिए प्रमुख किसान नेता ड़ा. दर्शनपाल ने खुद श्रमिक नेताओं को फोन करके आग्रह किया। उन्होंने श्रमिक नेताओं से कहा कृषि कानूनों की वापसी का श्रेय मजदूरों को भी जाता है‚ क्योंकि उन्होंने आंदोलन का शुरू से साथ दिया। संयुक्त किसान मोर्चा चाहता है कि २६ नवम्बर को किसान आंदोलन की पहली सालगिरह के आयोजन में श्रमिक भी शामिल हों ताकि किसान–मजदूर एकता का बड़़ा संदेश जाए । मोर्चा के नेता कृष्णा प्रसाद कहते हैं कि किसान यह कैसे भूल सकते हैं कि आंदोलन में मजदूरों की सक्रिय भागीदारी से भी सरकार दबाव में थी। उन्होंने कहा‚ संभवतः यह पहली बार है कि किसान और मजदूर एक साथ आए हैं और यह एकता आगे भी जारी रखी जाएगी। संयुक्त किसान मोर्चा के नेता ने कहा‚ लेबर कोड़ की वापसी और सार्वजनिक संपत्तियों को ठिकाने लगाने वाली मौद्रीकरण योजना की मुखालफत के लिए किसान भी मजदूरों का साथ देंगे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.