कश्मीर में घुसपैठ के लिए खास ऐप का इस्तेमाल कर रहे आतंकी

( 2035 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Nov, 21 05:11

कश्मीर में घुसपैठ के लिए खास ऐप का इस्तेमाल कर रहे आतंकी

पाकिस्तान खुफिया एजेंसी आईएसआई की की मदद से आतंकी जम्मू कश्मीर में ऐप के ज़रिए घुसपैठ की कोशिश में लगा है। लिहाजा जम्मू–कश्मीर में पिछले कुछ वक्त से सुरक्षाबलों ने भी अपनी रणनीति में बदलाव किया है। अब आतंकियों के सफाये पर तो जोर दिया ही जा रहा है‚ इसके अलावा उन ओवर ग्राउंड वर्कर्स को भी पकड़ा जा रहा है जो घाटी में रहकर इन आतंकियों की मदद कर रहे हैं। अब उन्हीं ओवर ग्राउंड वर्कर्स ने एनआईए के सामने बड़े खुलासे कर दिए हैं।सूत्रों से जानकारी मिली है कि आतंकी जम्मू–कश्मीर में घुसने के नए तरीके तलाश रहे हैं। इस काम को भी मोबाइल ऐप्स की मदद से किया जा रहा है। सूत्रों ने बताया है कि आतंकी अपने फोन में ऐसे ऐप रखते हैं जिसके जरिए उन्हें लगातार अलग–अलग रास्ते बताए जाते हैं‚ वो रास्ते जहां पर सुरक्षाबलों का पहरा कम है। वहीं उन्हीं आतंकियों को घुसपैठ करवाने की जिम्मेदारी ये ओवर ग्राउंड वर्कर ले लेते हैं। एनआईए सूत्रों के मुताबिक अब गिरफ्तार किए गए २७ ओवर ग्राउंड वर्कर या आतंकियों ने ५ से ज्यादा आतंकी घुसपैठ के नए रूट के बारे में जानकारी दी है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.