डीएफएफटी की गवर्निंग कांउसिल की बैठक सम्पन्न कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए

( 3941 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Nov, 21 04:11

डीएफएफटी की गवर्निंग कांउसिल की बैठक सम्पन्न कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए

उदयपुर,  डिस्ट्रीक्ट मिनरल फाउण्डेशन ट्रस्ट उदयपुर की गवर्निंग काउंसिल की बैठक बुधवार को जिला कलक्टर एवं डीएमएफटी अध्यक्ष चेतन देवड़ा की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार आयोजित हुई। बैठक में सांसद अर्जुन लाल मीणा, विधायक अमृतलाल मीणा, फूलसिंह मीणा, बाबूलाल खराडी, श्रीमती प्रीति गजेन्द्र सिंह शक्तावत व नगराज मीणा सहित विधानसभा क्षेत्र के मनोनीत गैर सरकारी ट्रस्टी- गोपाल कृष्ण व्यास, परमानन्द मेहता, भरत जैन, सुनिल भजात, शैलेश पालीवाल, हरिश विश्नोई, माइन ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सिंह बारहठ, खनन संक्रियाओं द्वारा प्रभावित क्षेत्रों से समुदायों के मनोनीत प्रतिनिधि रूपलाल, श्यामलाल चौधरी एवं समस्त कार्यकारी एजेंसी के विभागीय प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
कलक्टर ने डीएमएफटी फंड की महत्वता एवं उच्च प्राथमिकता वाले कार्य तथा अन्य प्राथमिकता वाले कार्यों के संबंध में उपस्थित जनप्रतिनिधियों तथा अन्य उपस्थित अधिकारियों को जानकारी दी। बैठक में सभी ने माना कि यह जिला अति वर्षा से प्रभावित है जिससे लगभग सभी सड़कों को काफी नुकसान हुआ है। सभी विधानसभा क्षेत्रों में 60 प्रतिशत व्यय सड़कों पर तथा 40 प्रतिशत व्यय अन्य कार्यों पर किये जाने हेतु सुझाव दिया गया, जिस पर विचार कर कार्यवाही किये जाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में खनन प्रभावित क्षेत्रों के उच्च प्राथमिकता एवं अन्य प्राथमिकता से संबंधित प्रत्येक विधायक द्वारा राशि रूपये 6.50 करोड के प्रस्ताव सदन के समक्ष प्रस्तुत किये गये। जिसका अनुमोदन सदन ने विचार विमर्श कर सर्वसम्मति से किया। एमबी. हॉस्पिटल हेतु 3.0 टेस्ला एमआरआई मशीन क्रय किये जाने हेत पूर्व में स्वीकृत राशि 14 करोड रुपये को जन साधारण के उपयोग हेतु सदन द्वारा सर्वसम्मति से संशोधित कर 15.25 करोड रुपये किया गया। अन्त में खनि अभियन्ता एवं डीएमएफटी के सदस्य सचिव चन्दन कुमार ने सभी का आभार जताया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.