पीएमसीएच में नवजात शिशु सप्ताह का आयोजन

( 2398 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Nov, 21 11:11

न्यूनेटोलॉजी पर आयोजित क्विज कॉम्पिटिशन में एमबीबीएस 2017 बैच के स्मित एवं जुबेर प्रथम

पीएमसीएच में नवजात शिशु सप्ताह का आयोजन

उदयपुर, पेसिफिक मेडीकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल में नवजात शिशु सप्ताह का आयोजन किया गया। बाल एवं शिशु रोग विभाग की ओर से आयोजित इस सप्ताह के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
शिशुरोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.रवि भाटिया ने बताया कि नवजात शिशु सप्ताह के इस अवसर पर एमबीबीएस 2017 बैच के विधार्थीओं के लिए न्यूनेटोलॉजी पर एक क्विज कॉम्पिटिशन का आयोजन भी किया गया। जिसमें स्मित एवं जुबेर की टीम को प्रथम पुरूस्कार तो वही पुनीत मोहानी एवं फलक पठान की टीम द्वितीय स्थान पर रहे। इस प्रतियोगिता में तीसरा स्थान  हिमांशु एवं सेलिना की टीम ने एवं चतुर्थ स्थान पर अपेक्षा एवं जानवी की टीम रही। इस अवसर पर विजेताओं को पुरूस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर पीएमसीएच के प्रिसिंपल एवं नियंत्रक डॉ.ए.पी.गुप्ता ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से नवजात शिशुओं में होने वाली बीमारी एवं उनकी देखरेख के बारे में जानकारी बडती है। 
इस दौरान शिशुरोग विशेषज्ञ डॉ.दिनेश रजवानिया सहित अन्य विभागों के विभागाध्यक्षों सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।


 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.