भूगोल विभाग के विद्यार्थियों एवं संकाय सदस्यों के साथ संवाद

( 3823 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Nov, 21 16:11

कुलपति प्रोफेसर अमेरिका सिंह द्वारा भूगोल विभाग के विद्यार्थियों एवं संकाय सदस्यों के साथ संवाद किया गया।

भूगोल विभाग के विद्यार्थियों एवं संकाय सदस्यों के साथ संवाद

कुलपति प्रोफेसर अमेरिका सिंह द्वारा भूगोल विभाग के विद्यार्थियों एवं संकाय सदस्यों के साथ संवाद किया गया।  स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर के 25 विद्यार्थियों द्वारा विश्वविद्यालय एवं जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग उदयपुर के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 14. 09.2021 से अनवरत आयोजित प्रातः 8:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे कोविड टीकाकरण शिविर में लगभग 1300  लाभार्थियों पर सर्वेक्षण किया गया। सर्वेक्षण का उद्देश्य कोविड टीकाकरण के प्रति लाभार्थियों के विचारों को भौगोलिक दृष्टिकोण से समझाना था। अधिकांश उत्तरदाताओं ने विश्वविद्यालय द्वारा परिसर में टीकाकरण केंद्र बनाए जाने को अत्यंत सुविधाजनक बताया एवं माननीय कुलपति प्रोफ़ेसर अमेरिका सिंह जी के नेतृत्व में विश्वविद्यालय के सामाजिक सरोकार के कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की। उत्तरदाताओं के टीकाकरण के दृष्टिकोण में उनके लिंग, व्यवसाय, सामाजिक आर्थिक स्तर एवं ग्रामीण शहरी परिवेश के अनुसार अंतर पाया गया। विद्यार्थियों से संवाद के दौरान माननीय कुलपति ने विद्यार्थियों को प्रत्येक सामाजिक शैक्षणिक कार्य में सकारात्मक  सहयोगात्मक रवैया रखते हुए सक्रिय भागीदारी हेतु प्रोत्साहित किया। उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा पूर्ण किए गए सर्वेक्षण की सराहना की एवं  उत्साहवर्धन हेतु उनके साथ फोटो भी खिंचवाई। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष प्रो. सीमा जालान, संकाय सदस्य डॉ. देवेंद्र सिंह चौहान, डॉ. विश्वेन्द्रराज सिंह, डॉ. विजय सिंह मीणा, सुश्री उर्मी शर्मा, विभाग के गैर शैक्षणिक कर्मचारी एवं विद्यार्थियों  में अजय, हर्ष, कोमल,  कृतिका, लक्ष्य, प्रीति, राजू लाल, रमाकांत, सौरभ, शालिनी, शाजिया खान, शिवानी, सुमन आदि उपस्थित रहे। 
 कला महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो. सी. आर. सुथार ने भी विद्यार्थियों से संवाद किया ।इस अवसर पर प्रबंध मंडल सदस्य प्रो. नीरज शर्मा, मुख्य प्रॉक्टर प्रो. बी. एल. वर्मा, एवं रेड रिबन क्लब के संयोजक डॉ. पी. एस. राजपूत भी उपस्थित थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.