पेसिफिक पाॅलिटेक्निक महाविद्यालय मे चार दिवसीय श्एडवांस माईक्राॅसोफ्ट एक्सेल टेक्निक्सश् पर कार्यशाला का आयोजन

( 3809 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Nov, 21 06:11

पेसिफिक पाॅलिटेक्निक महाविद्यालय मे चार दिवसीय श्एडवांस माईक्राॅसोफ्ट एक्सेल टेक्निक्सश् पर कार्यशाला का आयोजन

पेसिफिक विश्वविद्यालय के पेसिफिक पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में प्रथमवर्ष के छात्रों के लिए चार दिवसीय कार्यशाला“एडवांस माईक्राॅसोफ्ट एक्सेल टेक्निक्स“का आयोजन दिनांक 15.11.2021 से 18.11.2021 तक किया गया जिसमे 50 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। डाॅ मुकेश श्रीमाली निदेशक पेसिफिक पाॅलिटेक्निक महाविद्याालय ने बताया कि कार्यशाला के प्रथम दिन एक्सेल के बेसिकटूल्स के बारे मे जानकारी गयी जिसमे ओटोसम, मैक्सिमम , मिनिमम, काउंट, सम ईफ, काउंटईफ, फोर्मेटिंग करना, डाटा एंट्री आदि के बारे मे बताया गया तथा फॉर्मूला रिफ्रेन्स सेल का उपयोग करना सिखाया  गया साथ  में एक्सेल फॉर्मूलास का उपयोग सिखाया गया।
कार्यशाला के दूसरे दिन डाटा को मेलमर्ज के द्वारा प्रिंट करना सिखाया गया। साथ ही विलूकप फंक्शन माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल में सबसे उपयोगी और महत्वपूर्ण फंक्शन में से एक है। इसे आमतौर पर बड़े डेटा शीट में एक विशेष वैल्यू को देखने के लिए उपयोग किया जाता है जहां मैन्युअली सर्च करना बहुत ही मुश्किल हो सकता है।सभी छात्रों को इस महत्वपूर्ण फंक्शन के बारे मे ंभी जानकारी दी गई।
कार्यशाला के तीसरे दिन डाटा के उपयोग से अलग अलग प्रकार के ग्राफ, पाईचार्ट, लाइनचार्ट आदि बनाकर बताया गया। साथ में एक्सेल में वेलिडेशन, डाटा फिल्टर ड्रापडाउन या कलर फिल्टर करना सिखाया गया।
वर्क शॉप के चैथे दिन सभी छात्रों को टॉपिक से सम्बंधित असाइनमेंट्स दिए गए। जिनका छात्रों ने कंप्यूटर लैब में अभ्यास किया। इस कार्यशाला का आयोजन व्याख्याता श्रीराजीव शर्मा द्वारा किया गया। 


 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.