‘‘सोलर रूफटॉप’’ पर यूसीसीआई में संगोष्ठी

( 1838 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Nov, 21 05:11

‘‘सोलर रूफटॉप’’ पर यूसीसीआई में संगोष्ठी

उदयपुर । उदयपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री (यूसीसीआई) और फेडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एण्ड इण्डस्ट्री (फोर्टी) के संयुक्त तत्वावधान में राजस्थान सोलर एसोसिएशन (आर.एस.ए.) द्वारा शुक्रवार, दिनांक 19 नवम्बर, 2021 को सायंकाल 5.30 बजे चेम्बर भवन के पी.पी. सिंघल आॅडिटोरियम में ‘‘सोलर रूफटॉप’’ पर संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। 
अध्यक्ष श्री कोमल कोठारी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री भगवतसिंह बाबेल हैं जो आई.ई.ई.एम.ए. (इंडियन इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन) के पूर्व अध्यक्ष हैं। 
अध्यक्ष श्री कोमल कोठारी ने जानकारी दी कि राजस्थान में सौर उर्जा की अपार सम्भावनाएं हैं किन्तु उस अनुपात में उद्योगों द्वारा सौर उर्जा का उपयोग काफी कम किया जा रहा है। सौर उर्जा उत्पादन संयंत्र की स्थापना एवं सौर उर्जा के उपयोग से सम्बन्धित भ्रांतियों को दूर करने के उद्देश्य से यूसीसीआई द्वारा फोर्टी एवं आर.एस.ए. के साथ इस संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है।
यूसीसीआई के उर्जा एवं एवीवीएनएल से सम्बन्धित मामलों के इन्चार्ज श्री अशोक शाह ने बताया कि कार्यक्रम में सोलर रूफटॉप की वर्तमान स्थिति, राजस्थान में सोलर रूफटॉप की सम्भावनाएं एवं इसके उपयोग से होने वाले आर्थिक एवं अन्य लाभों के बारे में जानकारी दी जायेगी। इसके साथ ही सौर ऊर्जा का उत्पादन एवं इसके लाभ विषय पर प्रेजेन्टेशन के साथ ही इससे संबंधित विभिन्न आवश्यकताओं के विषय पर विषय विशेषज्ञों द्वारा जानकारी प्रदान की जायेगी। 
संगोष्ठी में राजस्थान सोलर एसोसिएशन के चेयरमैन श्री सुमन कुमार, अध्यक्ष श्री सुनील बंसल, फोर्टी उदयपुर के अध्यक्ष श्री निशान्त शर्मा भाग लेंगे। यह संगोष्ठी पाॅलिकेब द्वारा प्रायोजित है।
मानद महासचिव श्री सन्दीप बापना ने बताया कि उद्योग एवं व्यवसाय जगत तथा आमजन के लाभार्थ यूसीसीआई द्वारा संगोष्ठी का आयोजन निःशुल्क रखा गया है। श्री सन्दीप बापना ने उद्यमियों एवं व्यवसायियों से इस संगोष्ठी में भाग लेकर लाभान्वित होने की अपील की है। 
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.