जोधपुर रेल मंडल पर अक्टूबर माह में 15 हजार से ज्यादा बिना टिकट रेल यात्रियों से किराया तथा जुर्माना वसूला

( 5287 बार पढ़ी गयी)
Published on : 08 Nov, 21 11:11

बिना मॉस्क पन्द्रह सौ से अधिक यात्रियों पर लगा, 1 लाख 90 हजार रुपये से अधिक का जुर्माना।

जोधपुर रेल मंडल पर अक्टूबर माह में 15 हजार से ज्यादा बिना टिकट रेल यात्रियों से किराया तथा जुर्माना वसूला

जोधपुर  । उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल ने टिकट चेकिंग की आय में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करते हुए अक्टूबर माह में 15 हजार 749 बिना टिकट यात्री पकड़ कर उनसे  72 लाख 38 हजार 798 रुपये की आय अर्जित की है। उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी गोपाल शर्मा ने बताया कि विभिन्न रेलवे नियमों का उल्लंघन करने व अनियमितताओं के लिये कुल 17498 यात्रियों से किराया तथा जुर्माना राशि के कुल 74 लाख 61 हजार338 रुपये वसूले गये। मंडल रेल प्रबंधक सुश्री गीतिका पाण्डेय के निर्देश पर मंडल पर चलने वाली विभिन्न गाड़ियों में बिना टिकट यात्रियों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। इसके अतिरिक्त बिना बुक कराये निर्धारित मात्रा से अधिक सामान ले जाने वालों, रेलवे परिसर में गंदगी फैलाने तथा बिना मॉस्क लगाकर यात्रा करने वालों पर भी कार्यवाही की जा रही है। 
 वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक धीरुमल ने बताया कि अक्टूबर माह में जोधपुर मंडल के टिकट चैकिंग स्टाफ द्वारा जोधपुर - जयपुर, जोधपुर-बीकानेर, जोधपुर- मारवाड़, जोधपुर-समदड़ी-भीलड़ी रेलखंडों में रेलगाड़ियों की औचक जांच की गई। इस जांच में अक्टूबर माह में 15 हजार 749 बिना टिकट यात्रियों से किराया तथा जुर्माने के 72 लाख 38 हजार 798 रुपये, बिना मास्क पहनकर यात्रा करने वाले 1521 यात्रियों से जुर्माने के 1 लाख 90 हजार 900 रुपये , रेलगाड़ियों व स्टेशन पर गंदगी फैलाने और थूकने वाले 187 यात्रियों से 22 हजार 200 रुपये , सिगरेट पीने वाले 30 यात्रियों से 6 हजार रुपये, तथा बिना बुक सामान के साथ यात्रा कर रहे 11 यात्रियों से 3 हजार 440 रुपये का राजस्व वसूला गया ।  यह राशि इसी वर्ष के सितंबर माह से 13 लाख 38 हजार 666 रुपये अधिक है। 
रेलवे प्रशासन द्वारा बिना टिकट व अनियमित यात्रा करने वाले लोगों के विरुद्ध अभियान निरंतर जारी रहेगा तथा यात्रियों से उचित टिकट के साथ यात्रा करने की अपील की जाती है। 
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.