गीतांजली हॉस्पिटल में हुआ  "एंडो ट्रेनिंग स्किल डेवलपमेंट" दो दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन

( 60698 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 Oct, 21 04:10

गीतांजली हॉस्पिटल में हुआ  "एंडो ट्रेनिंग स्किल डेवलपमेंट" दो दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन

गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं जॉनसन एंड जॉनसन के संयुक्त तत्वाधान से "एंडो ट्रेनिंग स्किल डेवलपमेंट" दो दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया|जॉनसन एंड जॉनसन द्वारा वॉल्वो बस में जिसमे 12 एंडो सुचरिंग सिमुलेटर स्टेशन बनाए गए हैं| वर्कशॉप का उद्घाटन वाईस चांसलर डॉ. एफ.एस. मेहता द्वारा किया गया| इस दौरान डीन डॉ. नरेन्द्र मोगरा, मेडिकल सुप्रीटेनडेंट डॉ. सुनीता दशोत्तर, जनरल सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. पंकज सक्सेना भी मोजूद रहे|

इस वर्कशॉप में डॉ. पंकज सक्सेना, सर्जरी टीम व रेजिडेंट डॉक्टर्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया| इस दो दिवसीय वर्कशॉप के अंतर्गत दूरबीन अथवा लेप्रोस्कोपिक/ दूरबीन द्वारा किये जाने वाले कौशल जैसे एंडो सुत्रिंग व नोटिंग ट्रेनर्स द्वारा सिखाई गयी| इस अवसर पर डॉ.पंकज ने कहा कि ऐसी वर्कशॉप में सीनियर सर्जन रेजिडेंट डॉक्टर्स को एंडो सुचरिंग सिमुलेटर पर दूरबीन से विभिन्न क्रियाएँ सिखाते हैं जिससे कि युवा सर्जनों में लेप्रोस्कोपिक / दूरबीन सर्जरी में आत्मविश्वास बढे एवं आगे चलकर कर आम जन को इसका लाभ मिले सके|


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.