जल जीवन मिशन के तहत जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की समीक्षा बैठक हुई संपन्न’

( 2388 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 Oct, 21 05:10

जल जीवन मिशन के तहत जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की समीक्षा बैठक हुई संपन्न’

भीलवाडा  । सोमवार  जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर व जिला जल एवं स्वच्छता समिति के अध्यक्ष श्री शिवप्रसाद एम. नकाते  के निर्देशानुसार एडीएम (प्रशासन) श्री राजेश गोयल ने जल जीवन मिशन के कार्यों की प्रगति के सम्बन्ध में जिला स्तरीय कमेटी के साथ समीक्षा बैठक की।

बैठक में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन भीलवाड़ा के अध्यक्ष ने अधिकारियो को जल जीवन मिशन के लक्ष्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए ।

उन्होंने वर्ष 2024 तक सभी को घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से प्राप्त मात्रा में शुद्ध पेय जल प्रदान करने की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के तहत जिले में अनुमोदित कार्य योजना पर काम जल्द से जल्द शुरू करने के निर्देश दिए एवं प्रशासन गावों के संग में  ISA    । कैंप में जाकर  सभी सम्बन्धित विभागों से समन्वय कर योजना का सफल क्रियान्वयन करने हेतु निर्देश दिए।

बैठक में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता एवं सदस्य सचिव श्री सुनीत कुमार गुप्ता ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत भीलवाड़ा जिले में कार्य प्रारंभ हो चुका है व प्रगतिरत है एवं क्रियान्वयन सहायता एजेंसी (  ISA     ) माया जन विकास सेवा संस्थान  द्वारा  IEC  गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है।

बैठक में  चम्बल परियोजना अधीक्षण अभियंता बी. एस. नकलक, WSSO     के  मुकेश कुमार शर्मा  जिला सलाहकार आई ई सी, कृषि एवं उधान विभाग, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ,  ISA    । से अविंनद्र वासुकी, धर्मेन्द्र सिंह गुर्जर एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिषाशी अभियंता एवं सहायक अभियंता सहित सबंधित जिला अधिकारी मौजूद रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.