जिला पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक संपन्न

( 1195 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 Oct, 21 05:10

जिला पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक संपन्न

श्रीगंगानगर,  जिला कलेक्टर श्री ज़ाकिर हुसैन की अध्यक्षता में जिला पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक सोमवार को जिला कलेक्टर सभागार में आयोजित की गई। बैठक में शहर में आवारा पशुओं एवं कुतो की बढ़ती संख्या की वजह उत्पन्न समस्या के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। समिति के सदस्यों का कहना था कि गौशालाओं द्वारा पशुओं को वापिस आवारा घूमने के लिए छोड़ दिया जाता है पशुपालन विभाग के अधिकारी ने बताया कि गोशालाओं का नियमित निरीक्षण किया जा रहा है तथा गौशाला में संधारित पशुओं को पहचान के लिए टैग लगाए जाते हैं। गौशालाओं के लिए विशेष कोड जारी किए गए हैं, यदि किसी गौशालाओं द्वारा पशुओं को छोड़ा जाता है तो टैग  के आधार पर उसकी पहचान कर ली जाएगी एवं ऐसी स्थिति में संबंधित गौशाला को इस कार्य की पुनरावृति नहीं करने के लिए पाबंद किया जाएगा ।
 बैठक में आवारा कुत्तों में नसबंदी किए जाने के प्रोग्राम पर ढ़िलाई के लिए जिला कलेक्टर द्वारा अप्रसन्नता जाहिर की गई एवं इस कार्य को प्राथमिकता देते हुए शीघ्र ही आवारा कुत्तों की नसबंदी हेतु अभियान चलाने के लिए निर्देशित किया इस पर नगर परिषद आयुक्त ने बताया कि शहर में आवारा कुत्तों की समस्या को देखते हुए शीघ्र ही नसबंदी कार्यक्रम चलाया जाएगा जिसके लिए एस्टिमेट बनाकर नगर परिषद चेयरमैन को भिजवाया गया है।
  इस बैठक में कंटीले तारों में फँस कर पशुओं की मृत्यु की समस्या व शहर में भार ढ़ोने वाले पशुओं के ऊपर अधिक बोझ लादकर किए जाने वाले वाले अत्याचार के संबंध में भी चर्चा की गई तथा जिला कलेक्टर को अवगत कराया गया। ज़िला कलक्टर श्री ज़ाकिर हुसैन ने कहा कि ऐसी क्रूरता पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि कार्य योजना बनाकर शीघ्र ही इन सभी समस्याओं का निदान किया जाएगा।
 बैठक में नगर परिषद आयुक्त सचिन यादव, पशुपालन विभाग संयुक्त निदेशक डॉ0 रामवीर शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सही राम, जिला वन संरक्षक श्री  आशुतोष ओझा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी ज्योत्सना बलान एवं जिला जन सम्पर्क अधिकारी श्रीमती रितु सोढ़ी सहित अन्य सदस्य गण श्री पूरण कुमार, इंद्रजीत बिश्नोईए गोपाल तायल एवं विजय सारस्वत मौजूद रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.