जिले में जनाधार से राशनकार्ड मैंपिंग पायलट प्रोजेक्ट की समीक्षा

( 1595 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 Oct, 21 04:10

40 दुकानदारों को नोटिस, एक निलंबित

जिले में जनाधार से राशनकार्ड मैंपिंग पायलट प्रोजेक्ट की समीक्षा

उदयपुर,  जिला रसद कार्यालय की ओर से सोमवार को जनाधार से राशनकार्ड मैंपिंग पायलट प्रोजेक्ट की समीक्षा की गई। जिला रसद अधिकारी गितेशश्री मालवीय ने बताया कि जिले में चतुर्थ फेज में 78.62 प्रतिशत सीडिंग कार्य हुआ है जिले में कई उचित मूल्य दुकानदार का कार्य अत्यन्त असन्तोषजनक है। जनाधार सीडिंग के केवाईसी आवेदन में शत् प्रतिशत के कम प्रगति वाले कुल 40 उचित मूल्य दुकानदारों को डीएसओ ने नोटिस जारी किये तथा एक उचित मूल्य दुकानदार को निलम्बित करते हुए आगामी दो दिवस में समस्त आवेदन भरकर जमा करवाने के निर्देश दिए।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.