नेवल एनसीसी का 5 दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण कैम्प शुरू

( 1503 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 Oct, 21 04:10

नेवल एनसीसी का 5 दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण कैम्प शुरू

उदयपुर,  1 राज नेवल एनसीसी का 5 दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण कैम्प सोमवार को भूपाल नोबल्स संस्थान के इन्डोर स्टेडियम में प्रारम्भ हुआ। कैम्प कमान्डेन्ट कमाण्डर राजेन्द्र कुमार के नेतृत्व में उदयपुर एनसीसी नेवल का कोविड काल के बाद यह प्रथम कैम्प है।
कमाण्डर ने बताया कि इस तरह के संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण कैम्प कैडेट्स में अनुशासन, समानता व सहयोग की भावना को जागृत करते हैं जिससे वे समाज में अपने आप को एक श्रेष्ठ नागरिक के रुप में विकसित कर पाते हैं।
कैम्प के पहले दिन सीनियर डीवीजन व सीनियर विंग कैडेट्स के साथ संबंधित एएनओ सब लेफ्टिनेन्ट हरिओम सिंह राणावत, अजीत कुमार भाबोर, विनोद कुमार मीणा, शैलजा राणावत एवं एनसीसी नेवल के सीआई रतन ंिसंह व पीआई स्टाफ उपस्थित रहे। कोरोना नियमों की पालना में कैम्प केवल दिन के समय में ही चलेगा। अगले 5 दिनों में कैम्प में कैडेट्स के लिए नौकायान प्रशिक्षण, फायरिंग, शिप-मॉडलिंग, खेलकूद एवं विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन होगा।
 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.