एन.सी.सी. का ५ दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण प्रारम्भ

( 1413 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 Oct, 21 04:10

एन.सी.सी. का ५ दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण प्रारम्भ

१ राज नेवल एन.सी.सी. का ५ दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण कैम्प भूपाल नोबल्स संस्थान के इन्डोर स्टेडियम में प्रारम्भ हुआ। कैम्प कमान्डेन्ट कमाण्डर राजेन्द्र कुमार के नेतृत्व में उदयपुर एन.सी.सी. नेवल का कोविड काल के बाद यह प्रथम कैम्प है। कमाण्डर राजेन्द्र कुमार ने अपने उद्बोदन में बताया कि इस तरह के संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण कैम्प केडेट्रस में अनुशासन, समानता व सहयोग की भावना को जागृत करते हैं जिससे वे समाज में अपने आप को एक श्रेष्ठ नागरिक के रुप में विकसित कर पाते हैं। कैम्प के पहले दिन सीनियर डीवीजन व सीनियर विंग केडेट्स के साथ उनके सम्बन्धित ए.एन.ओ. सब. लेफ्टिनेन्ट हरिओम सिंह राणावत, सब.लेफ्टि. अजीत कुमार भाबोर, सब.लेफ्टि. विनोद कुमार मीणा, सब.लेफ्टि. शैलजा राणावत एवं एन.सी.सी. नेवल के सी.आई. रतन सिंह व पी.आई स्टाफ उपस्थित रहे। कोरोना नियमों की पालना में कैम्प केवल दिन के समय में ही चलेगा। अगले ५ दिनों में कैम्प में केडेट्स हेतु नौकायान प्रशिक्षण, फायरिंग, शिप-मॉडलिंग, खेलकूद एवं विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन होगा। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.