सफलता की कहानी:अभियान में सुनीता देवी को मिला पालनहार योजना का लाभ

( 1812 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Oct, 21 11:10

सफलता की कहानी:अभियान में सुनीता देवी को मिला पालनहार योजना का लाभ

श्रीगंगानगर । जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन के निर्देशानुसार जिले में आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान में अधिकतम नागरिकों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जा रहा है तथा विभिन्न योजनाओं का पात्रा लाभार्थियों को मौके पर ही लाभान्वित भी किया जा रहा है। ग्राम पंचायत तांखरावाली की रहने वाली श्रीमती सुनीता देवी के पति का कुछ समय पूर्व देहांत होने के कारण आर्थिक स्थिति काफी दयनीय हो चुकी थी। इन्हें एक नारी पेंशन योजना के तहत 500 रूपये की सहायता राशि पूर्व में मिल रही थी परन्तु पालनहार योजना का लाभ नहीं मिल रहा था। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग श्रीगंगानगर द्वारा प्रशासन गांवों के संग अभियान 2021 के शिविर में श्रीमती सुनीता देवी से पालनहार योजना का आवेदन करवाया गया एवं तत्काल ही पालनहार योजना का लाभ स्वीकृत कर स्वीकृति आदेश शिविर के दौरान श्रीमती सुनीता देवी को सुपुर्द किया गया। इस प्रकार एकल नारी पेंशन व पालनहार योजना की सहायता राशि कुल 2500 रूपये प्रतिमाह से श्रीमती सुनीता देवी को अपने पुत्रा पवन  पुत्राी भावना के पालन पोषण व आगे की पढ़ाई जारी रखने हेतु आर्थिक सम्बल मिलेगा। माता व दोनों बच्चे यह सहायता पाकर काफी खुश हुए। श्रीमती सुनीता देवी ने बताया कि आज मेरा काम हुआ मैं खुश हूॅ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.