बंदूक के प्रति हॉलीवुड़ के प्रेम से गोलीबारी के खतरे की आशंका बढ़ी

( 1723 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Oct, 21 09:10

बंदूक के प्रति हॉलीवुड़ के प्रेम से गोलीबारी के खतरे की आशंका बढ़ी

अमेरिका में एक बेहद दुखद घटनाक्रम में अभिनेता एलेक बाल्ड़विन ने २१ अक्टूबर को न्यू मैक्सिको में फिल्म के सेट पर फिल्मांकन के लिए रखी बंदूक से एक सिनेमैटोग्राफर को गोली मार दी‚ जिससे उसकी मौत हो गई। घटना में फिल्म के निर्देशक भी घायल हुए थे । फिल्म ‘रस्ट' के फिल्मांकन के दौरान ऐसा क्या गलत हुआ‚ इसका अनुमान लगाना अभी जल्दबाजी होगी। हालांकि‚ यह घटना एक सामान्य तथ्य को उजागर करती है कि हॉलीवुड़ फिल्मों में बंदूक का इस्तेमाल आम है। जन संचार और जोखिम व्यवहार के छात्र के रूप में हमने पर्दे पर हथियारों के बढते प्रचलन का अध्ययन किया है और स्वीकारते हैं कि फिल्मों में जितनी अधिक बंदूकें इस्तेमाल होंगी‚ उतनी ही अधिक ‘रील और वास्तविक' दुनिया में गोलीबारी की संभावना होगी। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.