एर्दाेआन का अमेरिका समेत 10 राजदूतों को हटाने का आदेश

( 1897 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Oct, 21 09:10

एर्दाेआन का अमेरिका समेत 10 राजदूतों को हटाने का आदेश

तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दाेआन ने शनिवार को कहा कि उन्होंने 10 विदेशी राजदूतों को अवांछित व्यक्ति घोषित करने का आदेश दिया जिन्होंने जेल में बंद एक परोपकारी कारोबारी की रिहाईं की मांग की है। अंकारा में अमेरिका, फ्रांस और जर्मनी समेत दस देशों के राजदूतों ने इस सप्ताह की शुरआत में एक बयान जारी कर कारोबारी और परोपकारी उस्मान कवाला के मामले के निस्तारण की मांग की है जो एक अपराध के मामले में दोषी करार नहीं दिये जाने के बाद भी 2017 से जेल में हैं। बयान को धृष्टता करार देते हुए एर्दाेआन ने कहा कि उन्होंने राजदूतों को अवांछित घोषित करने का आदेश दिया है।उन्होंने एक रैली में कहा, मैंने अपने विदेश मंत्री को निर्देश दिया और कहा कि आप इन 10 राजदूतों को अवांछित व्यक्ति घोषित करने के विषय को तत्काल संभालें। एर्दाेआन ने कहा, वे तुर्की को पहचानेंगे, जानेंगे और समझेंगे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.