सिंगापुर के प्रधानमंत्री ने देश में अनिश्चितकालीन लॉकडाउन से किया इंकार

( 2058 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Oct, 21 09:10

सिंगापुर के प्रधानमंत्री ने देश में अनिश्चितकालीन लॉकडाउन से किया इंकार

सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग ने कहा है कि देश अनिश्चितकालीन लॉकडाउन में नहीं रह सकता है जिससे जनजीवन ठहर जाए, लेकिन ऐसा भी नहीं होने दिया जा सकता कि हालात बेकाबू हो जाएं। ली ने शनिवार को एक फेसबुक पोस्ट में कहा, हमें इन परिस्थितियों का सामना करते हुए कोविड-19 के साथ सुरक्षित जीवन जीना होगा। सिंगापुर के बहु-मंत्रालयी कार्यंबल ने शनिवार को सिंगापुर को प्रभावी तरीके से खोलने के लिए कईं उपायों की घोषणा की। द स्ट्रेट्स टाइम्स अखबार की खबर के अनुसार इन उपायों में एक जनवरी, 2022 से कार्यंस्थल पर लौटने वाले सभी कर्मचारियों के लिए टीकाकरण की आवश्यकता के साथ-साथ चीन के सिनोवैक को राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यांम में शामिल करना और कुछ गर्भवती महिलाओं के लिए होम रिकवरी योजना का विस्तार करना शामिल है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.