मोदी अफगान संकट पर संयुक्त दृष्टिकोण अपनाने का कर सकते हैं आह्वान

( 3390 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Oct, 21 09:10

मोदी अफगान संकट पर संयुक्त दृष्टिकोण अपनाने का कर सकते हैं आह्वान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इटली में 30 अक्टूबर से आरंभ होने वाले दो दिवसीय जी-20 शिखर सम्मेलन में अफगानिस्तान की स्थिति व जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने और कोरोना वायरस महामारी को लेकर संयुक्त वैकि दृष्टिकोण अपनाने पर बल दे सकते हैं। घटनाम से अवगत लोगों ने रविवार को यह जानकारी दी। विदेश मंत्रालय ने बताया कि प्रधानमंत्री 29 अक्टूबर से दो नवंबर के बीच रोम और ग्लासगो की यात्रा करेंगे, जहां वह ामश: 16वें जी-20 सम्मेलन और सीओपी-26 ापक्षकारों के सम्मेलन-26ा वैकि नेताओं के सम्मेलन में शामिल होंगे। मंत्रालय के मुताबिक मोदी रोम में 30 और 31 अक्टूबर को होने वाले 16वें जी-20 सम्मेलन में इतालवी प्रधानमंत्री मारियो द्राघी के आमंत्रण पर शरीक होंगे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.