एफपीआईं ने अक्टूबर में अब तक भारतीय बाजारों से 3,825 करोड़ निकाले

( 1903 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Oct, 21 09:10

एफपीआईं ने अक्टूबर में अब तक भारतीय बाजारों से 3,825 करोड़ निकाले

नईं दिल्ली, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक एफपीआईा अक्टूबर में अबतक भारतीय बाजारों में शुद्ध बिकवाल बने हुए हैं। उन्होंने अक्टूबर में भारतीय बाजारों से 3,825 करोड़ रूपये की निकासी की है। इससे पिछले दो माह में एफपीआईं ने ठ्ठण या बांड बाजार में जबर्दस्त निवेश किया था। उन्होंने सितंबर में बांड बाजार में 13,363 करोड़ रूपये और अगस्त में 14,376.2 करोड़ रूपये डाले थे।
डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार, अक्टूबर में एफपीआईं ने अभी तक बांड बाजार से।,494 करोड़ रूपये निकाले हैं। इसी तरह उन्होंने शेयरों से 2,331 करोड़ रूपये की निकासी की है। इस तरह एक से 22 अक्टूबर के दौरान उन्होंने भारतीय बाजारों से शुद्ध रूप से 3,825 करोड़ रूपये निकाले हैं। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा, अक्टूबर के पहले पखवाड़े में एफपीआईं ने सॉफ्टवेयर कंपनियों के 5,406 करोड़ रूपये के शेयर बेचे हैं।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.