महिला बिग बैश लीग में हरमनप्रीत का हरफनमौला प्रदर्शन

( 1837 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Oct, 21 08:10

महिला बिग बैश लीग में हरमनप्रीत का हरफनमौला प्रदर्शन

मेलबोर्न,  भारत की हरमनप्रीत कौर के बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर मेलबोर्न रेनेगेड्स ने सिडनी सिक्सर्स को महिला बिग बैश लीग में रविवार को सात विकेट से शिकस्त दे दी। हरमनप्रीत ने इस मैच में 17 रन देकर दो विकेट झटके जिसमें एश्ली गार्डनर और एलिसा हीली के कीमती विकेट भी शामिल हैं, इसके बाद उन्होंने बल्ले से भी कमाल किया। हरमनप्रीत ने सि़र्प 29 गेंदों पर त़ेज तर्रार 35 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए रेनेगेड्स को 18 गेंद शेष रहते हुए जीत दिला दी। अपनी इस पारी के दौरान हरमनप्रीत ने लगातार दो गेंदों पर दो लंबे छक्के भी जड़े।

इससे पहले सलामी बल्लेबा़ज ईंव जोंस ने 38 रनों की पारी खेली, उन्होंने नईं सलामी साझेदार जेमिमाह रॉड्रिग्स के साथ पहले विकेट के लिए 43 रन जोड़े। रॉड्रिग्स ने 15 गेंदों पर 14 रन बनाए, उन्हें राधा यादव ने रन आउट कराया। इससे पहले सिडनी सिक्सर्स की पारी की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही थी जब सो़फी मोलिन्यू ने मैच की तीसरी गेंद पर ही श़ेफाली वर्मा को बिना खाता खोले पवेलियन की राह दिखा दी। मोलिन्यू ने अपने चार ओवर में मह़ज 18 रन देकर एक विकेट लिया। हरमनप्रीत कौर ने गार्डनर और हीली को जल्दी जल्दी अपना शिकार बना लिया था। एक समय सिडनी का स्कोर 12/3 रन हो गया था लेकिन फिर बल्लेबा़जी करने आईं एलिसा पेरी ने 51 गेंदों पर 50 नाबाद रनों की पारी खेली और टीम को संकट से उबारा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.