जेकेलोन में अनावश्यक भीड़ पर कलेक्टर उज्जवल राठौड़ ने जताई नाराजगी

( 2533 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Oct, 21 06:10

के डी अब्बासी

जेकेलोन में अनावश्यक भीड़ पर कलेक्टर उज्जवल राठौड़ ने जताई नाराजगी

कोटा  जिला कलक्टर उज्जवल राठौड़ ने  जेके लोन अस्पताल का आकस्मिक  निरीक्षण कर चल रहे निर्माण कार्यो, नव निर्मित नीकू वार्ड एवं विभिन्न वार्डो का जायजा लिया।

जिला कलक्टर ने कहा कि अस्पताल मे अनावश्यक लोगों की भीड़ जमा नहीं हो इससे मातृ एवं शिशुओं में सक्रमंण का अंदेशा रहता है। उन्होंने अस्पताल में सफाई व्यवस्था मे सुधार का निर्देश देते हुए कहा की अतिरिक्त सफाई कर्मी लगाकर वार्डों, शौचालयों की नियमित सफाई करा कर निरीक्षण करें। उन्होंने प्रवेशद्वार पर ही पीक थूकने वालों की जांच कर अस्पताल मे बीड़ी, सिगरेट, गुटखा, तम्बाकू पुरी तरह से निषेध करने के निर्देश दिये। उन्होेने नव निर्मित नीकू वार्ड का निरीक्षण कर उदघाटन होने के साथ ही उपचार के लिए आवश्यक उपकरणों स्थापित कर कार्य शुरू करने के निर्देश दिए जिससे निर्माण के समय लोगों को परेशानी नहीं हो। उन्होंने नव निर्मित वार्डो में सफाई के विशेष इंतजाम  करने के निर्देश दिये। उन्होंने एमबीएस अस्पताल का भी निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था में सुधार करने एवं अनावश्यक भीड न जमा होने के निर्देश दिये

इस अवसर पर प्राचार्य एवं नियंत्रक मेडिकल कॉलेज डॉ. विजय सरदाना, अधीक्षक जेके लोन डॉ. एचएल मीणा, उपाधीक्षक डॉ. गोपी किशन, शिशुरोग विभागाध्यक्ष डॉ. अमृता मयंगर भी उपस्थित रहे


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.