प्रबंध एवं अध्ययन महाविद्यलय के द्वारा तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

( 3630 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Oct, 21 13:10

मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अमरीका सिंह के सानिध्य में प्रबंध एवं अध्ययन महाविद्यलय के द्वारा तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन दिनाँक 21 से 23 अक्टूबर को किया गया

प्रबंध एवं अध्ययन महाविद्यलय के द्वारा तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अमरीका सिंह के सानिध्य में प्रबंध एवं अध्ययन महाविद्यलय के द्वारा तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन दिनाँक 21 से 23 अक्टूबर को किया गया । 
कार्यक्रम संयोजक रेणू शर्मा ने बताया कि यह कार्यशाला "Research Data Analysis with SPSS" विषय पर की गयी। जिसमे देश के विभिन्न विश्वविद्यालय के 55 शोधार्थियों ने भाग लिया।
कार्यशाला के उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि प्रो. डी. एस. चुण्डावत- उपाध्यक्ष, राजस्थान उच्च शिक्षा परिषद राजस्थान सरकार थे। उन्होंने अपने उद्बोधन में  डाटा की महत्ता तथा शोध में उपयोग में ली जाने वाली तकनीकों के बारे में चर्चा की।
स्वागत उद्बोधन प्रोफेसर पी के सिंह- अधिष्ठाता, प्रबंध एवं अध्ययन महाविद्यालय तथा प्रोफेसर मंजु बाघमार - सह अधिष्ठाता द्वारा दिया गया।
कार्यशाला के मुख्य वक्ता डॉ धवल मेहता- सहायक आचार्य, वीर नर्मद दक्षिण गुजरात विश्विद्यालय, सूरत थे।
कार्यशाला में शोध में आने वालीं समस्याओं, विभिन्न प्रविधियों, परिकल्पना निर्माण तथा परीक्षण एवं शोध परीक्षण को SPSS के माध्यम से किए जाने का व्यावहारिक ज्ञान दिया गया।  
अंत में धन्यवाद ज्ञापन सह- संयोजक देवेन्द्र श्रीमाली तथा डॉ शैलेन्द्र सिंह राव द्वारा दिया गया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.