राष्ट्रीय सेवा योजना  इकाई द्वारा डेंगू के लक्षण एवम बचाव हेतु जागरूकता की पहल

( 2727 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Oct, 21 13:10

प्रबंध संकाय मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना  इकाई द्वारा डेंगू के लक्षण एवम बचाव हेतु जागरूकता की पहल

राष्ट्रीय सेवा योजना  इकाई द्वारा डेंगू के लक्षण एवम बचाव हेतु जागरूकता की पहल


प्रबंध संकाय और पर्यटन एवं होटल प्रबंधन प्रोग्राम, मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के द्वारा दिनांक, 23  अक्टूबर  2021, को  डेंगू के प्रति जागरूक एवं बचाव के लिए एक अनूठी पहल के तहत 10000 डेंगू बचाव पत्रिका का वितरण किया जाएगा ।
 इस पहल में कुलपति महोदय प्रो. अमरिका सिंह प्रबन्ध निदेशक प्रो. हनुमान प्रसाद , पर्यटन  एवं होटल पाठ्यक्रम निदेशक प्रो. मीरा माथुर,  प्रो. नीरज  शर्मा , प्रो. लक्ष्मी  , प्रो. बी एल यादव द्वारा डेंगू के लक्षण एवं बचाव की पत्रिका का विमोचन किया । साथ ही यह पत्रिका प्रत्येक विद्यार्थी को दिया गया ताकि वह इसे वितरित कर अपने आसपास समाज को जागरूक कर सके। इस पहल मे विद्यार्थी को न्यूनतम 3 पत्रिका वितरित कर सेल्फी लेनी होगी और अधिकतम पत्रिका वितरण पर संकाय निदेशक, पाठ्यक्रम निदेशक द्वारा पुरस्कार दिया जाएगा
इस कार्यक्रम में माननीय कुलपति प्रो. अमरिका सिंह ने इस पहल को सराहाया।
सम्पूर्ण कार्यक्रम का आयोजन श्रीमति सारिका ,श्री चिराग दवे, शेफ देवेंद्र यादव, चंद्र शेखर , हर्षा कुमावत, अंजनी कोठारी एवं कामिनी अग्रवाल, पर्यटन एवं होटल प्रबंधन प्रोग्राम एवं प्रबंध संकाय के द्वारा किया गया l


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.