योग शिविर के प्रतिभागियों का नि:शुल्क मेडिकल चैकअप

( 4103 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Oct, 21 13:10

योग शिविर के प्रतिभागियों का नि:शुल्क मेडिकल चैकअप

मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर में  आयोजित हो रहे मासिक नि:शुल्क योग शिविर में कुलपति प्रो.अमेरिका सिंह जी के  आग्रह पर लायंस क्लब लेकसिटी  उदयपुर द्वारा योग शिविर के सभी प्रतिभागियों की नि:शुल्क मेडिकल जांच जिसमें ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, बॉडी वेट, पल्स रेट आदि जांचें की गई।


इस अवसर पर विश्वविद्यालय क्रीडामंडल अध्यक्ष प्रोफेसर एसएस भाणावत तथा लायंस क्लब लेकसिटी अध्यक्ष प्रवीण आंचलिया, संकाय सदस्य मनोज बिश्नोई, मीना जैन, प्रज्ञा सांखला आदि उपस्थित रहे। विश्वविद्यालय योग केंद्र के समन्वयक डॉ दीपेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर में स्थित विवेकानंद सभागार के प्रांगण में एक माह (19 अक्टूबर से 19 नवंबर 2021) का नि:शुल्क योग प्रशिक्षण शिविर में आगामी दिनों में शिविरार्थियों हेतु आई चेकअप, हेल्थ चैकअप और अन्य प्रकार की स्वास्थ्य जांचें विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा नि:शुल्क करवायी जाएगी। शिविर में वरिष्ठ नागरिक प्रतिभागियों के साथ साथ बड़ी संख्या में युवा तथा महिलाएं भी उत्साह एवं पूर्ण मनोभाव से योगाचार्य पुष्प दीप प्रजापत के निर्देशन में योगाभ्यास कर रहे हैं।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.