दो दिवसीय निशुल्क परामर्श,जॉच एवं चिकित्सा शिविर में पहले दिन १५५ से ज्यादा मरीजों नें उठाया स्वास्थ्य लाभ

( 3702 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Oct, 21 11:10

दो दिवसीय निशुल्क परामर्श,जॉच एवं चिकित्सा शिविर में पहले दिन १५५ से ज्यादा मरीजों नें उठाया स्वास्थ्य लाभ

उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल की ओर से मधुबन स्थित पेसिफिक सिटी सेन्टर पर आयोजित दो दिवसीय निशुल्क परामर्श, जॉच एवं चिकित्सा शिविर में आज पहले दिन १५५ से ज्यादा मरीजों ने अपनी जॉच करा कर स्वास्थ्य लाभ उठाया।
पीएमसीएच के ऐक्जिक्यूटिव डॉयरेक्टर अमन अग्रवाल ने बताया कि २३ अक्टूबर से आयोजित दो दिवसीय निशुल्क परामर्श, जॉच एवं चिकित्सा शिविर में पहले दिन प्रातः १० बजे से साय २.३० बजे तक ह्दयरोग विशेषज्ञ डॉ.सी.पी पुरोहित, मूत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.हनुवन्त सिंह राठौड,डॉ.क्षितिज रॉका,पेट एवं लीवर रोग विशेषज्ञ डॉ.विकेश जोशी,बाल एवं नवजात शिशू रोग विशेषज्ञ एवं सर्जन डॉ.प्रवीण झंवर,डॉ.पुनीत जैन,कैन्सर रोग विशेषज्ञ डॉ.सौरभ शर्मा,गुर्दा रोग विशेषज्ञ डॉ.मोहित नरेडी, निःसंतानता रोग विशेषज्ञ डॉ.मनीषा वाजपेयी, स्त्री-प्रसूति एवं निःसंतानता रोग विशेषज्ञ डॉ.रितू चौधरी एवं फिजियोथेरेपिस्ट डॉ.कल्पेश पूर्बिया नें लगभग १५५ से ज्यादा मरीजों को निःशुल्क परामर्श दिया। 
शिविर में मरीजों को निशुल्क परामर्श,ईसीजी एवं ईकोकार्डियोग्राफी की सुविधा के साथ साथ एमआरआई,सीटी स्कैन,एक्सरे एवं सोनोग्राफी पर ४० प्रतिशत,एंडोस्कोपिक प्रोसीजर पर ५० प्रतिशत, ऑपरेशन पर ५० प्रतिशत, जनरल वार्ड में भर्ती पर बेड चार्ज पर ५० प्रतिशत,रक्त एवं मूत्र की जांच पर ५० प्रतिशत छूट के साथ एंजियोग्राफी मात्र ३००० रुपए एवं एंजियोप्लास्टी मात्र ५०००० रुपए में की जाएगी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.