अडाणी रिन्यूएबल एनर्जी को 450 मेगावाट की पवन ऊर्जा परियोजना मिली

( 3759 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Oct, 21 09:10

अडाणी रिन्यूएबल एनर्जी को 450 मेगावाट की पवन ऊर्जा परियोजना मिली

अडाणी ग्रीन एनर्जी की अनुषंगी अडाणी रिन्यूएबल एनर्जी होल्डिंग फिफ्टीन को 450 मेगावाट की पवन ऊर्जा परियोजना स्थापित करने के लिए लेटर ऑफ अवार्ड (एलओए) मिला है। कंपनी ने शेयर बाजार को दी गयी सूचना में कहा, ैअडाणी ग्रीन एनर्जी लि. की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी अडाणी रिन्यूएबल एनर्जी होल्डिंग फिफ्टीन लि. ने सोलर एनर्जी कॉरपोरेट ऑफ इंडिया लि. (एसईंसीआईं) द्वारा।,200 मेगावाट की आईंएसटीएस-कनेक्टेड विंड पावर प्रोजेक्ट (ट्रांच-11) स्थापित करने के लिए जारी एक निविदा में हिस्सा लिया था और उसे इस निविदा के तहत 450 मेगावाट की पवन ऊर्जा परियोजना स्थापित करने के लिए लेटर ऑफ अवार्ड (एलओए) मिला है।ै इस परियोजना क्षमता की खातिर निर्धारित शुल्क 25 वर्षो के लिए 2.70 रपयेकिलोवाट घंटे है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.