पंड्या प्रभावशाली खिलाड़ी, त्रषभ मैच के पासा पलटने का माद्दा : रहाणे

( 2941 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Oct, 21 09:10

पंड्या प्रभावशाली खिलाड़ी, त्रषभ मैच के पासा पलटने का माद्दा : रहाणे

भारत के टेस्ट उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने शुावार को कहा कि स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या मौजूदा टी 20 विश्व कप में भारत के लिए एक प्रभावशाली खिलाड़ी होंगे। उन्होंने फिटनेस मुद्दों के कारण पंड्या की गेंदबाजी को लेकर बनी अनिश्चितता के बीच टीम से उनका समर्थन करने का आग्रह किया। पंड्या को टीम में शामिल करने को लेकर काफी बहस हुईं है क्योंकि उन्होंने हाल ही में समाप्त हुए आईंपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) में गेंदबाजी नहीं की थी। टीम प्रबंधन ने बार-बार टीम के समग्र संतुलन के लिए उनकी गेंदबाजी के महत्व पर जोर दिया है। रहाणे ने स्पोर्ट्स तक के सलाम ािकेट 2021 कार्यांम में कहा, हमें उसका समर्थन करने की जरूरत है। जब कोईं खिलाड़ी चोट से वापसी करता है तो हमें नहीं पता कि वह किस स्थिति से गुजर रहा है और उसकी मानसिकता क्या है। बाहर से बात करना आसान है, लेकिन वह व्यक्ति जिस दौर से गुजर रहा है, हम उसे महसूस भी नहीं कर सकते।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.