भारत-इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट पुन: निर्धारित हुआ

( 4860 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Oct, 21 08:10

भारत-इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट पुन: निर्धारित हुआ

लंदन | पिछले महीने भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां और अंतिम टेस्ट कोविड-19 पॉजिटिव मामलों के कारण निलंबित हो गया था जिसे शुावार को अगले साल जुलाईं तक पुन: निर्धारित किया गया और इस फैसले से दोनों टीमों के बीच सीमित ओवरों की श्रृंखला छह दिन बाद शुरू होगी। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईंसीबी) ने घोषणा की कि यह मैच मैनचेस्टर के बजाय एजबेस्टन में कराया जायेगा जो भारत के सीमित ओवरों के दौरे का हिस्सा होगा। यह मैच भारतीय खेमे में कोविड-19 मामले आने के कारण निलंबित हो गया था जो अब एक जुलाईं से शुरू होगा। ईंसीबी ने एक बयान में कहा, भारत श्रृंखला में 2-1 से बढ़त बनाये हुए था, इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईंसीबी) और भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआईं) के बीच समझौते के बाद पांचवां और अंतिम टेस्ट एजबेस्टन में एक जुलाईं 2022 से शुरू होगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.