कोविड टीकाकरण पर भारत की उपलब्धि इस महामारी को हराने में दुनिया की मदद करेगी : अमेरिका

( 3425 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Oct, 21 08:10

कोविड टीकाकरण पर भारत की उपलब्धि इस महामारी को हराने में दुनिया की मदद करेगी : अमेरिका

वाशिंगटन । भारत को कोविड-19 टीके की 100 करोड़ खुराक का आंकड़ा पार करने की उपलब्धि पर अमेरिका के शीर्ष सांसदों ने बधाईं देते हुए कहा कि उसकी इस सफलता से दुनिया को इस वैश्विक महामारी को हराने में मदद मिलेगी। अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की विदेश संबंध समिति के अध्यक्ष ग्रेगरी मीक्स ने बृहस्पतिवार को कहा, कोविड-19 महामारी के खिलाफ वैश्विक लड़ाईं में यह अहम उपलब्धि हासिल करने पर भारत को बधाईं। उन्होंने कहा, औषधि और टीका निर्माण में वैश्विक नेता के तौर पर भारत की सफलता से दुनिया को इस वैश्विक महामारी को हराने में मदद मिलेगी। सीनेटर स्वीट डेन्स ने कहा, मैं कोविड-19 टीकाकरण के तहत एक अरब खुराक देने की भारत की उपलब्धि से खुश हूं। यह बहुत शानदार उपलब्धि है। सांसद रोबिन केली ने कहा कि भारत ने जीवनरक्षक कोविड-19 टीके की अब एक अरब से अधिक खुराक दे दी हैं।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.