हाइपरसोनिक मिसाइल की दौड़़ में भारत भी

( 2220 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Oct, 21 08:10

हाइपरसोनिक मिसाइल की दौड़़ में भारत भी

वाशिंगटन । चीन द्वारा हाल में एक परमाणु सक्षम हाइपरसोनिक मिसाइल विकसित किए जाने की खबरों के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइड़न ने कहा है कि अमेरिका चीनी हाइपरसोनिक मिसाइलों को लेकर चिंतित है।  यह पूछे जाने पर कि क्या अमेरिका हाल में चीन द्वारा किए गए हाइपरसोनिक मिसाइल परीक्षणों को लेकर चिंतित है‚ बाइड़न ने संवाददाताओं से कहा‚ ‘हां।' हाइपरसोनिक मिसाइल कम से कम मैक पांच की गति से चलती हैं‚ जो कि ध्वनि की गति से पांच गुणा अधिक है। समाचार पत्र ‘फाइनेंशियल टाइम्स' (एफटी) ने इस सप्ताह खबर दी थी कि चीन ने अगस्त में एक परमाणु–सक्षम मिसाइल का परीक्षण किया‚ लेकिन चीन ने इस खबर को खारिज करते हुए कहा कि उसने एक हाइपरसोनिक ‘यान' (व्हीकल) का परीक्षण किया है‚ न कि परमाणु–सक्षम हाइपरसोनिक ‘मिसाइल' का। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.